उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर शहर में चल रहे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की कार्यवाही के तहत आज नगर निगम के दस्ते ने मोक्ष मार्ग स्थित विनोद लसोड़ की निर्माणधीन बिल्डिंग को सीज किया।
राजस्व निरीक्षक नितीश भटनागर ने बताया कि पूर्व में निगम द्वारा विनोद लसोड़ को बेसमेन्ट सहित जी प्लस टू की स्वीकृति जारी की थी लेकिन निर्माणकर्ता ने स्वीकृति के विरूद्ध कार्य करते हुए तीसरी मंजिल सहित चौथी पर भी दो रूम का निर्माण करा लिया गया। इस पर आज अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर जाकर उक्त निमार्णाधीन भवन को सीज कर दिया।
निगम ने दूसरी कार्यवाही के तहत मनीष जेतावत और विमल नागोरी के 219 रोड़ न. 13 अशोकनगर में अवैध निर्माण पर की। निर्माणकर्ता ने बिना सेटबेक छोडे़ दीवारें खड़ी कर दी थी जिस पर निगम दस्ते ने कार्यवाही करते हुए प्रथम एवं द्वितीय मंजिल पर अवैध निर्माण कार्य को तोड़ा। शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के तहत ही अतिक्रमण दस्ते ने आज टाउनहॉल लिंक रोड़ एवं मोतीमगरी फतहसागर रोड़ को बाधित कर रहे अस्थायी अतिक्रमण सहित थेले वालों को भी वहां से हटाकर रोड़ को चौड़ा कराया।