पंचायतीराज कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी बैठक
उदयपुर। देहात जिला कांग्रेस की बैठक प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव की पंचायतीराज चुनावों की 26 दिसम्बर को उदयपुर में होने वाली चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में हुई।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष झाला ने पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षो को निर्देशित किया कि प्रदेश अध्यक्ष की सभा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता लाकर मेवाड़ में प्रचार अभियान के आगाज को सार्थक करे साथ ही उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों को कहा कि आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया में अन्य वर्गो के लिए आरक्षित सीटो पर भी प्रत्याशियो द्वारा सही चयन करते हुए पार्टी को मजबूती दिलाएं।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओ को वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में चुनाव लडना है उन्होने राज्य सरकार द्वारा आनन फानन में लागू की गई शिक्षा की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी चर्चा के ऐसे महत्वपूर्ण बात को मात्र अध्यादेश के सहारे लागू करना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष झाला ने प्रत्येक ब्लॉक से 500 कार्यकर्ताओं को सभा मे लाने का दायित्व ब्लॉक अध्यक्षो, प्रधानो, पूर्व विधायको एवं जिला व प्रदेश पदाधिकारियो को सौंपा गया। बैठक में विधायक हीरालाल दरांगी, स्वयंभू शर्मा, प्रधान चमनशेखर सुथार, रेशमा मीणा, कन्हैयालाल खराडी, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, कौशल नागदा, गौतमलाल मीणा आदि मौजूद थे।