उदयपुर। अल्प आय वर्ग के लोगों को बहुत ही कम प्रीमियम पर जीवन बीमा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एक नयी सूक्ष्म बीमा पॉलिसी भाग्यलक्ष्मी दिनांक 29 दिसम्बर 2014 से षुरू की गई है । उदयपुर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक बीएस शर्मा ने पॉलिसी के ब्रोशर व बैनर-पोस्टर जारी कर आज इस योजना का मण्डल में शुभारम्भ किया।
इस योजना में 18 से 55 वर्ष तक की आयु के सभी स्वस्थ एवं रोजगारषुदा स्त्री-पुरूष न्यूनतम 20000 से 50000 तक का बीमाधन प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी की यह विषेषता है कि पॉलिसी अवधि के अंतिम दो वर्षों में प्रीमियम भुगतान बंद होने के बाद भी जोखिम संरक्षण जारी रहेगा। पॉलिसी को तीन साल तक नियमित चलाने पर छ माह का तथा पाँच साल तक नियमित चलाने पर बारह माह का स्वतः जोखिम संरक्षण भी उपलब्ध होगा। पॉलिसी का प्रीमियम मासिक, तिमाही, छमाही व सालाना आधार पर भरा जा सकता है।
एलआईसी ने सूक्ष्म बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम को प्रीमियम पाइंट पर ऑन-लाइन जमा कराने की सुविधा भी प्रारम्भ कर दी है। सूक्ष्म बीमा पॉलिसी लेने के लिये कोई मेडिकल जांच आवष्यक नहीं है । मण्डल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अल्प आय वर्ग के करीब 20000 लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
सूक्ष्म् बिमा पॉलिसी की सम्पूण जानकारी पेम्पलेट