राज्य के सभी एसपी को अलर्ट जारी, बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
उदयपुर। एक वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश की जेल से फरार सिमी के पांच आतंकवादियों के राज्य में होने की सूचना पर राज्य के सभी शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। डीजी ओमेन्द्र भारद्वाज ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश मिले हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट : एसओजी और एटीएस को राज्य में सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
संग्दिधों की तलाश जारी : आतंकवादियों की तलाश के लिए शहर की पुलिस बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर रखे है। शहर में आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही शहर के धर्मशालाओं, होटल, गेस्ट हाउस में रुके हुए लोगों के जांच की जा रही है। पुलिस शहर में आने वाले वाहनों की जांच के साथ ही ट्रांसपोर्ट में आने वाले सामान की भी जांच कर रही है। बस स्टेशन व रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के सामान को चेक किया जा रहा है।