महंगे हुए हेलमेट, मानक हेलमेट नहीं होने पर तोड़े
उदयपुर। शहर में हेलमेट अनिवार्यता की सख्ती से पहले तीन दिन तक की समझाइश का दौर बुधवार शाम खत्म हो गया। यातायात पुलिस ने युवाओं से समझाईश का नया तरीका निकालते हुए बिना हेलमेट युवा वाहन चालकों को रोककर ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक पर बना पेज लाइक कराया और कहा कि ट्रेफिक रूल्स इस पेज पर निरंतर अपडेट रहेंगे ताकि आपको जानकारी मिलती रहे। उधर अमानक पाए गए करीब 800 से एक हजार हेलमेट यातायात पुलिस ने आज तोड़ दिए।
यातायात पुलिस इंस्पेक्टर नरपत सिंह ने बताया कि तीन दिन से शहर के ट्रैफिक सिग्नल वाले चौराहों पर बगैर हेलमेट बाइक, स्कूटर चलाने वालों से समझाइश की जा रही है। उन्हें जान की हिफाजत करने के साथ परिवार को खुशहाल रखने की नसीहत दी गई। हादसों में सिर पर चोट लगने से मृत्यु होने या लंबे समय के लिए कोमा में चले जाने के खतरे के बारे में बताया गया। हेलमेट लगाने पर शहर में हो रहे हादसों की मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
इन्हें रहेगी छूट : सिख समाज के लोगों को धार्मिक या पारंपरिक प्रयोजन से सिर पर साफा पहन कर दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट से छूट दी गई है।
इन पर छूट नहीं : मुंह पर कपड़ा बांधने वाले युवक-युवतियों को छूट नहीं रहेगी। औपचारिकता के लिए प्लास्टिक कैप लगाने के बजाय आईएसआई मार्क स्टील मेड हेलमेट पहनने का सुझाव दिया है।
कल से चालान और जुर्माना : मोटर व्हीकल एक्ट 129/177 के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इन धाराओं के उल्लंघन पर मौके पर जुर्माना वसूलने या चालान बनाकर कोर्ट में भरने का प्रावधान किया गया है।
महंगे हुए हेलमेट : बताया गया कि पुलिस विभाग ने जैसे ही हेलमेट अनिवार्यता शुरू की, वैसे ही शहर में हेलमेट बेचने वालें व्यापारियों ने इनके दाम बढ़ा दिए। जानकारी के अनुसार पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत तक दामों में बढ़ोतरी की गई है।