प्रतापनगर चौराहे पर हटाया पुराना पेड़, गुलाबबाग, बापूबाजार, देहलीगेट पर भी कार्रवाई
उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यूआईटी अधिकारियों ने पुलिस मौजूदगी में चौराहे के पास स्थित सौ वर्ष पुराने पेड़ को आज सुबह चार बजे काट दिया। साथ ही दुकानों के बाहर बने अवैध नाले को भी तोड़ दिया। उधर गुलाबबाग रोड, देहलीगेट, बापूबाजार में भी निगम के दस्ते ने छोटे दुकानदारों को चेतावनी दी। किसी ने स्वत: हटा लिए तो कहीं केबिन, बोर्ड आदि जब्त किए गए।
इस दौरान कुछ दुकानदार एकत्र हुए, लेकिन वे पुलिस के सामने विरोध नहीं कर पाए। जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रतापनगर से चित्तौड़ रोड को चौड़ा किया जा रहा है। प्रतापनगर चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहे अभियान को लेकर यूआईटी के अधिकारियों व पुलिस द्वारा सुबह चार बजे कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान 100 साल पुराने हरे पेड़ को काट दिया गया।
इस दौरान यूआईटी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान 20 पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान मौजूद थे। दोपहर में निगम के दस्ते ने अंदरुनी शहर में कार्रवाई की। मुख्य सड़क पर फैलाकर दुकान लगाने वालों को चेतावनी देकर दुकान की सीमा में भेजा गया। जहां नहीं माने, वहां केबिन जब्त कर लिया।