निर्माणकर्ता को किया पाबंद
उदयपुर। नगर निगम के अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एण्कल बार फिर शुक्रवार को फतहपुरा क्षेत्र में बिल्डिंग की छत को पंक्चर कर निर्माणकर्ता को पाबंद किया। निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान अवश्य चला रहा है लेकिन शहरवासियों में चर्चा है कि ऐसी बिल्डिंगों में सिर्फ छत पंक्चर करना क्या मुनासिब है? वाकई में कार्रवाई करनी हो तो उसके पिल्लर भी तोड़े जाने चाहिए ताकि वह आगे अतिक्रमण ही नहीं कर सके।
जानकारी के अनुसार बेदला रोड पर पीली कोठी के सामने हकीमुद्दीन द्वारा जी प्लस थ्री का निर्माण किया जा रहा था। हकीमुद्दीन को उक्त निर्माण की स्वीकृति जी प्लस टू की ही थी लेकिन उनके द्वारा जी प्लस थ्री का निर्माण करवाया जा रहा था। हकीमुद्दीन को पूर्व में दो बार नोटिस भी दिए गए थे लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद आज निगम ने सुबह कार्रवाई कर तीसरी मंजिल की छत को पंक्चर कर कार्रवाई की और आगे बिना स्वीकृति निर्माण नहीं करने के लिए पाबन्द किया। हॉस्पीटल रोड पर डॉ. अरूण गुप्ता को स्टील्ड पार्किंग, ग्राउण्ड प्लस दो मंजिल की आवासीय स्वीकृति दी गई थी। दूसरी मंजिल पर आकाश की छत को बढा़ते हुए आधी छत अतिरिक्त डाल दी गई । भवन निर्माणाधीन था जिसे तोडा गया तथा दक्षिण दिशा में गली की तरफ सड़क पर गेट खोला गया था जिसे दीवार बनवाकर बंद कर दिया गया।