उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गुरूवार को रोटरी बजाज भवन में नव वर्ष के स्वागत में संगीतमय रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर की चुनिन्दा प्रतिभाओं ने नृत्य एंव गीतों के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा।
नववर्ष समारोह में जहां प्रियंका गुर्जर व खूशबू आचार्य ने ‘काल्यो कूद पड्यो मेळा में..’, प्रिया सनाढ्य ने ‘सरक-सरक मोरी चनुरी गई..’, चित्रांशी रायजादा ने ‘ ढोल बाजे ढोल बाजे,ढाय-ढाय ढम-ढम ..’,खूशबू महावर ने ‘मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन..’, राकेश माली ने पेरोड़ी के माध्यम से सुन्दर नृत्य कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं आनन्द शर्मा ने ‘संासो की जरूरत है जैसे जिनदगी के लिए..’, ‘दिल है कि मानता नहीं..’,राकेश चपलोत ने ‘आने वाला कल जाने वाला है..’ गीत को सुरीली आवाज में प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। प्रतिभागियों को शान्ता सिरोया, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, अजुंला धाकड़, सरला बांठिया,दर्शना सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया,पूर्व प्रान्तपाल डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी ने सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया ने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गत 6 माह के दौरान क्लब ने 38 से अधिक सेवा कार्य किये जा चुके है तथा शेष 6 माह के दौरान 25 से अधिक सेवा कार्यो की गतिविधियंा आयोजित कर जरूरतमंदो की सेवा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संास्कृतिक कमेटी के चेयरमेन डी.पी.धाकड़ ने किया।
‘प्रयास’ का हुआ विमोचन- वर्ष 2013-14 के दौरान आयोजित किये गये सेवा कार्यो को स्मृति स्वरूप संजो कर रखने एंव रोटरी के बारें में सारगर्भित जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु निवर्तमान अध्यक्ष बी.एल.मेहता एंव निर्वतमान सचिव सुरेन्द्र जैन द्वारा तैयार की पुस्तक ‘प्रयास’ का पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी , प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, अध्यक्ष डॉ.बी.एल.सिरोया, सचिव डॉ.नरेन्द्र धींग, सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया, पी.एल.पुजारी ने विमोचन किया। अंत में सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रारम्भ में श्रीमती इन्द्रा धींग ने ईश वंदना प्रस्तुत की।