पश्चिम जोन महिला खो-खो प्रतियोगिता
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में बुधवार को पश्चिमी जोन महिला खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में कुल चार मैच खेले गए, जिसमें देवी अहिल्या विवि इंदौर ने सुखाडिय़ा विवि की टीम को 17 अंकों से परास्त कर विजयी पाई।
चारों मैच बहुत रोमांचक रहे। विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव भवानीपालसिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. नीलम कौशिक, प्रो. अनिता शुक्ला, डॉ. धीरज जोशी, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. पारस जैन, राजस्थान खो-खो संघ के सचिव डॉ. अगसर अली, निदेशक, डॉ. हेमशंकर दाधीच ने खिलाडिय़ों का परिचय कर मैच को प्रारंभ करने की घोषणा की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने सभी खिलाडिय़ों का विश्वविद्यालय की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कि यह मेवाड़ की धरती है एवं वीर शिरोमणि महारणा प्रताप एवं मीरा की पावन धरती है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेले। खेल से अनुशासन की प्रवृति जीवन में आती है।
इनके बीच हुआ मुकाबला: विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में कुल चार मेच खेले गए, जिसमें देवी अहिल्या विवि ने सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की टीम को 17 अंकों से साथ परास्त किया। इसी तरह डॉ. बीआर मराठवाड़ा विवि ओरंगाबाद ने एसएनडीटी महिला विवि मुंबई को 06 अंकों से, वल्लभ विद्यानगर विवि गुजरात ने एमडीएस विवि अजमेर को 15 अंकों तथा वीएनएस गुजरात विवि सुरत नेे एसआरटीएम नांडेद को 16 अंकों से परास्त किया।