उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर एवं महावीर इन्टरनेशनल, फालना के तत्वावधान में 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्श्वनाथ उम्मेद उच्च माध्यमिक विद्यालय, फालना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर होगा।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सीपी पुरोहित, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एस दास, पथरी एवं मुत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज त्रिवेदी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत सिंह, स्त्री रोग, विशेषज्ञ डॉ. रीटा सक्सेना, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष, टीबी एण्ड चेस्ट विशेषज्ञ डॉ रिषी शर्मा एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ मनु शर्मा सेवाएं देंगे। इसके साथ ही ई.सी.जी, ब्लड शुगर, गर्भवती महिलाओं के लिये सभी प्रकार की लेब की जांचे एवं सभी प्रकार के सामान्य व सिजिरियन प्रसव,, स्त्री एवं प्रसुति रोग से सम्बन्धित सभी प्रकार के ऑपरेशन तथा भर्ती (जनरल वार्ड में), चर्म रोग विभाग द्वारा केमिकल फिलिंग, फोटोथेरेपी, रेडियोफ्रेक्वेंसी, माइक्रोडरमेटाईटिस तथा शिशु रोग विभाग द्वारा भर्ती (जनरल वार्ड में) तथा सामान्य जांचे की निःशुल्क होंगी।