संस्थापक मेल्विन जोन्स का जन्म दिवस
उदयपुर। लायन्स क्लब नीलाजंना ने मंगलवार को लायन्स क्लब के संस्थापक मेल्विन जोन्स के जन्मदिवस के साथ-साथ क्लब का 19 वां स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर एंव विशिष्ठ अतिथि उप पांतपाल द्वितीय अरविन्द चतुर थे।
इस अवसर पर नाहर ने कहा कि मनुष्य को अपनी सीमाओं के भीतर रह कर ही अपना जीवन जीना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि सभी क्लब मिलकर एक साथ सेवा कार्य करेंगे तो सेवा के क्षेत्र में लायन्स की एक अलग छवि बनकर उभरेगी। लायन्स डिस्ट्रिक्ट को सोलर एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी पर कार्य करने की आवश्यकता है।
उप प्रांतपाल अरविन्द चतुर ने कहा कि अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने जाने पर लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय ने एक चार वर्षीय योजना तैयार की है जिसके अन्तर्गत विश्व से गरीबी को हटकार निचले तबके के करीब 100 मिलीयन लोगों को लाभान्वित करना मुख्य उद्द्ेश्य है।
इस अवसर पर एमजेएफ सदस्यों पूर्व मल्टीपल चेयरमेन अरविन्द शर्मा,अनिल नाहर, आर.एल.तायलिया,रवि नाहर,सुषमा जोशी, सहित अनेक सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त अवस्थी एंव रवि मल्होत्रा को भी सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष संतोष मेहता ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि क्लब ने इस वर्ष सुसंस्कार निर्माण पर विशेष कार्य किया है। क्लब सचिव पूनम भदादा ने सेवा कार्यो का वार्षिक प्रतिवदेन प्रस्तुत किया। रिजन चेयरमेन सुषमा जोशी ने बताा कि आगामी 15 फरवरी को उदयपुर रिजऩ कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अनिल नाहर ने क्लब की चार्टर अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा, निवर्तमान अध्यक्ष अनिता सुराणा, ऋतु, रेखा को पिन प्रदान कर सम्मानित किया। क्लब की ओर से नाहर को प्रंशसा पत्र प्रदान कर सम्म्मानित किया गया। समारोह में केट काटकर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु ने किया। अंत में प्रणिता तलेसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।