हिन्दुस्तान जिंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित निदेशक मण्डल की बैठक में 31 दिसम्बर 2014 को समाप्त तीसरी तिमाही एवं नौमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि हम कंपनी के बेहतर निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमारा सम्पूर्ण ध्यान कंपनी की दीर्घकालीन परियोजनाओं को निष्पादित करने तथा कंपनी की खनन उत्पादन क्षमता में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी को बनाए रखने तथा लाभ में सुधार के लिए है। साथ ही शेयरधारकों का मूल्य बनाये रखने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।’
वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कम्पनी ने 242,417 एमटी खनित धातु का उत्पादन किया जो गत वर्ष की इसी समान अवधि में 220,126 एमटी था जो 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। तीसरी तिमाही में कंपनी के खनित धातु के उत्पादन में वृद्धि रामपुरा आगूचा खदान का विस्तार एवं उच्च गुणवत्तायुक्त अयस्क के खनन उत्पादन होने के परिणामस्वरूप हुई है। नौमाही की तुलना में खनित धातु का उत्पादन 618,123 एम.टी. हुआ जो इसी अवधि में गतवर्ष 679,597 एमटी था।
तीसरी तिमाही में खनित धातु में वृद्धि के फलस्वरूप, एकीकृत रिफाइन्ड जस्ता धातु का उत्पादन, पिछली तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रहा, परन्तु पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन 2 प्रतिशत कम रहा है। सीसा धातु के क्षेत्र में, तीसरी तिमाही में कम्पनी ने 24,890 एम.टी. रिफाइन्ड सीसा धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में कमी दर्शाता है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 70 एमटी चांदी धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमश: 3 प्रतिशत कम है। वित्तीय वर्ष 2015 की अंतिम तिमाही में एकीकृत बिक्री योग्य चांदी उत्पादन में सुधार होने की संभावना है।
वित्तीय वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी को 3,804 करोड़ रु. का राजस्व व 2,379 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ। सिन्देसर खुर्द खदान में विस्तार कार्य योजना अनुसार प्रगति पर है परन्तु रामपुरा-आगुचा भूमिगत खदान में शाफ्ट का कार्य देरी से चल रहा हैं। निदेशक मण्डल ने रामपुरा-आगुचा खदान की ऑपन कास्ट माइन को 50 मीटर्स की गहराई तक ले जाने की अनुमति प्रदान की है जिससे रामपुरा-आगुचा खदान में ऑपन पिट से भूमिगत खदान में स्थानान्तरण आसान हो जाएगा।