एबीवीपी के छात्र नेताओं ने वीसी कार्यालय के बाहर तोड़े गमले
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी में कल हुई तोडफ़ोड़ का विरोध करने आए एबीवीपी के छात्रनेताओं ने आज सुबह वाइस चांसलर कार्यालय के बाहर पड़े गमले तोडक़र विरोध जताया। इन नेताओं का वीसी पर आरोप था कि यूनिवरसिटी छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई के छात्रों ने वीसी कार्यालय में तोडफ़ोड़ की, तो उनके खिलाफ वीसी ने प्रकरण दर्ज क्यों नहीं कराया?
कल हुए घटनाक्रम के विरोध में आज सुबह एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष देवेंद्रसिंह चूंडावत के नेतृत्व में करीब 40-50 छात्र यूनिवरसिटी पहुंचे। पहले तो इन छात्रनेताओं ने एबीवीपी के छात्रों द्वारा वीसी कार्यालय में की गई तोडफ़ोड़ का विरोध किया। इस दौरान यूनिवरसिटी प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई नहीं आया, तो एबीवीपी के इन छात्र नेताओं ने भी एनएसयूआई छात्र नेताओं द्वारा की कल की गई तोडफ़ोड़ का अनुसरण कर लिया। इन्होंने भी वीसी कार्यालय के बाहर रखे गमले तोड़ दिए। चैनल गेट को भचेड़ा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और छात्रों से समझाइश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि यूनिवरसिटी की विभिन्न संकायों की उत्तर पुस्तिकाओं और मार्कशीट में हुई गड़बडिय़ों को लेकर यूनिवरसिटी छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु चौधरी के नेतृत्व में कल वीसी कार्यालय में छात्रों ने तोडफ़ोड़ की थी। उस दौरान श्री चौधरी ने गुस्से में आकर वीसी कार्यालय में पड़े टेबल के कांच पर मुक्का मार दिया, जिससे कांच टूट गया और श्री चौधरी भी जख्मी हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु चौधरी और कुलदीपसिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।