उदयपुर। अंबामाता पुलिस ने एक वृद्ध को सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करवाने में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार भींडर निवासी रामलाल गमेती ने गत दिनों मामला दर्ज करवाया था कि मुकेश पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी भुवाणा उसे उदयपुर लेकर आया था। उदयपुर में उसे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रार कार्यालय लेकर गया, जहां पर आरोपी ने रघुनाथपुरा स्थित उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। इसके बाद इस जमीन को मुकेश ने अन्य भूमाफियाओं के नाम पर करवा दी। वृद्ध को जब इसका पता चला तो उसने प्रकरण दर्ज करवाया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक के बाद एक करते हुए कइयों को गिरफ्तार किया। मामले में फरार चल रहे मुकेश पुत्र भंवरलाल मीणा और गवाह नंदलाल पुत्र लच्छु गमेती निवासी भुवाणा को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।