उदयपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 25 जनवरी से होने वाली भारत यात्रा के विरोध में वामपंथी दलों के आव्हान पर माकपा द्वारा शनिवार दोपहर देहलीगेट चौराहे पर देश की एकता अखण्डता की रक्षा के लिए मानव श्रृंखला बना साम्राज्यवाद के प्रतीक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पुतला दहन किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ माकपा नेता बीएल सिंघवी ने कहा देश की सम्प्रभुता एवं स्वतंत्रता के प्रतीक गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा ऐसे देश के मुखिया को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसने भारत सहित दुनियाभर के अनेक देशों की सम्प्रभूता पर हमले कर दुनियाभर में अशांति बनाए रखने का काम किया है। सभा को माकपा सचिव मोहनलाल खोखावत, शहर सचिव व पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी, केआर सिद्दीकी, मजदूर नेता मुनव्वर खां, हबीब जमां खां, इब्राहिम खेरादी, जावेद खान, पार्षद राजेन्द्र वसीटा आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा के पश्चात् ’’साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, जो अमेरिका का यार है-देश का गद्दार है, इंकलाब जिन्दाबाद, मानव अधिकारों का हनन बंद करो’’ आदि जोशीले नारों के साथ साम्राज्यवाद के प्रतीक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पुतला दहन किया गया।