हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस
उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में आयोजित मुख्य समारोह में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि कटारिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 32 जनों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बालक-बालिकाओं ने आकर्षक व्यायाम व नृत्य प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली जिसमें पुलिस, हाड़ी रानी बटालियन, एनसीसी, स्काउट गाइड की विभिन्न इकाइयों ने शानदार परेड व मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एनसीसी आर्मी गर्ल्स सीनियर डीविजन प्रथम, एनसीसी (नेवल) सीनियर डीविजन को द्वितीय, एसटीसी केडेट गर्ल्स को प्रदर्शन की श्रेष्ठता के क्रम में तृतीय पुरस्कार , प्रमाण पत्र दिए गए।
समारोह में विभागीय योजनाओं और लोकहितकारी कार्यक्रमों से संबंधित संदेशों को प्रतिध्वनित करती 23 झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। आकर्षक विषय-वस्तु व साज-सज्जा के साथ इन झांकियों ने मौजूद लोगों व अतिथियों को आकर्षित किया। झांकियों में प्रथम स्थान पर रेजीडेंसी सीनियर सेकण्डरी, द्वितीय स्थान पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा तृतीय स्थान पर उदयपुर डेयरी की झांकी रही। कार्यक्रम में मूक-बधिर विद्यार्थियों का व्यायाम प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा।
समारोह में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, आईजी आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा सहित पार्षद, स्वाधीनता सेनानी एवं बड़ी संख्या में नागरिक व विद्यार्थीगण मौजूद थे। संचालन पार्वती कोटिया, ऋचा पानेरी, सीमा कोठारी एवं मोहम्मद शमील ने किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर नगर निगम उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने ध्वजारोहण कर सभी छात्राओं एवं उपस्थित आमजन को पावन पर्व की शुभाकामनाएं दी। छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई। अंत में संस्था प्रधान प्रतिभा गुप्ता ने आभार जताया।