उदयपुर. निजी संस्था नों, संगठनों की ओर से भी गणतंत्र दिवस पर विविध आयोजन हुए। कई जगह ध्वसजारोहण हुआ तो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई।
गीतांजली यूनिवर्सिटी
गीतांजली में मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर के नाहर, सीईओ अंकित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एफएस मेहता ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें गीतांजली मेडिकल कॉलेज, फार्मेसी कालेज, डेन्टल कालेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचालन उदीची कटारिया व जनक जोशी ने किया और संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन एच आर महाप्रबंधक राजीव पंड्या ने किया।
हिंदुस्तांन जिंक
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में कम्पननी सेक्रेट्री राजेन्द्र पण्डवाल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय ध्वकज फहराया। पण्डवाल ने कहा कि 26 जनवरी का यह गौरवशाली दिन अपने आप में एक इतिहास बयां करता है जो हमें महात्मा गांधी और कई स्वतंत्रता सेनानियों सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान और अपने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का न्यौछावर करने वाले शहीद चन्द्र शेखर आजाद, भगत सिंह और अनगिनत सेनानियों के गौरवगाथा को प्रदर्शित करता हैं।हिंद जिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। कंपनी की सभी इकाइयों में 66वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंल्लास से मनाया गया।
राजस्थान विद्यापीठ
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से 66वां गणतंत्र दिवस उदयपुर, डबोक, झाड़ोल, अजमेर एवं विद्यापीठ के समस्त केन्द्रों पर हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। मुख्य समारोह प्रतापनगर स्थित मैदान पर हुआ जिसमें विद्यापीठ की समस्त यूनिट के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत थे जबकि अध्यक्षता कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो. सीपी अग्रवाल, भंवर सिंह, आर.पी. यादव, डॉ. असगर अली, उस्ताद अर्जुन राजोरा एवं अरविंद सिंह राव थे।
एसएस कॉलेज
स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने झंडारोहण किया। विशिष्ट अतिथि संस्थान की सचिव ईना राजक थी। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने की। पूर्वी तम्बोली ने बताया कि इस अवसर पर छात्राध्यापिकाओं ने सामाजिक समस्याओं पर कटाक्ष करने वाले नाटक, विविधता में एकता दर्शाने वाले लोकनृत्यों एवं एकल नत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
रोटरी बजाज भवन
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा 66 वें गणतन्त्र दिवस पर रोटरी बजाज भवन में क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने झण्डारोहण किया। डॉ. सिरोया ने गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया, निवर्तमान अध्यक्ष बी.एल.मेहता, अध्यक्ष मनोनीत मानिक नाहर, पीएल पुजारी, यूएस चौहान, महेन्द्र टाया, सुभाष सिंघवी, वीरेन्द्र सिरोया, एनसी बसंल, राजेन्द्र चौहान, आरवी पारीख, डॉ. आनन्द स्वरूप, सीता पारीख, साधना मेहता, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।