उदयपुर। नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में शिशु रोग विशेषज्ञों के 52वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘पेडिकोन 2015‘ का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र सरीन द्वारा रचित स्तनपान विषयक पोस्टर का विमोचन किया गया।
डॉ. सरीन ने बताया कि इस पोस्टर द्वारा स्तनपान से होने वाले लाभों संबंधी जागरूकता बढ़ाई गई। 22 से 25 जनवरी 2015 तक आयोजित अधिवेशन में देश-विदेश के लगभग आठ हज़ार शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नई दिल्ली के मुख्य स्वास्थ्य सचिव लव कुमार वर्मा थे। कार्यक्रम में बाल चिकित्सकों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. एसएस कामथ भी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन डॉ किशन चुग, डॉ अनुपम सचदेव एवं डॉ. अजय गंभीर के नेतृत्व में भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी की दिल्ली शाखा द्वारा किया गया।