मौसम की सर्द रात
उदयपुर। सर्दी के इस मौसम में बीती रात सबसे ठंडी रात साबित हुई। न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री के जमाव बिंदु पर पहुंच गया। शीतलहर के चलते समूचे संभाग में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है, जिससे खुले में रखे पानी में बर्फ की परतें तक जमने लगी है, वहीं दिन में धूप पर बर्फीली हवाएं हावी हो रही है, जिससे दिन में भी लोग बाहर कम ही निकल रहे हैं।
दो दिन से बर्फीली हवाओं के झोंकों से पूरा जन-जीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन तक शीतलहर का असर बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। सीटीएई मौसम विभाग के डॉ. ज्योति प्रसाद ने बताया कि बीती रात इस सीजन कि सबसे ठंडी रात और दिन भी सबसे ठंडा रहा। बीती रात को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री तक जा पंहुचा, जो कि अब तक का सबसे कम तापमान है। इससे पहले दिसंबर में 1.3 डिग्री तक पंहुचा था। यही नहीं दिन का अधिकतम तापमान भी अब तक का सबसे कम रहा और 17.6 डिग्री तक दिन का तापमान चला गया। इस वजह से दिन में भी सर्दी का प्रकोप काम नहीं है।
आज भी झीलों की नगरी में पौ फटते ही शीतलहर ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। हवा में अत्यधिक ठंड की वजह से फुटपाथ और शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोग सर्दी से परेशान रहे। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने सुबह सूरज निकलने के बाद भी अलाव का सहारा लिया। चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही शीतलहर से दांत किटकिटा रहे थे। स्कूल व सुबह काम पर जाने वाले लोगों को अतिरिक्त प्रबंध करके घर से निकलना पड़ा।