– शाम को रेंगता है यातायात
– सीवरेज खुदाई के कारण भी लगते हैं जाम
उदयपुर। पंचायत चुनाव में पुलिस जवानों की ड्यूटी, शादियों का भरपूर सीजन और इस पर भी मुख्य मार्गों और चौराहों पर सीवरेज के कारण खुदी सडक़ों ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया है। शहर भर में यातायात व्यवस्था बेहाल है। अमूमन शांत रहने वाले इलाके भी वाहनों के हॉर्न के शोर से गूंजते सुनाई देते हैं।
कल दुर्गा नर्सरी रोड कुम्हारों का भट्टा पर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। मजे की बात यह कि इस दौरान एकमात्र यातायात पुलिस का सिपाही मौके पर मौजूद था। वाहन चालक मर्जी से चौराहा क्रॉस कर रहे थे जिससे करीब एक घंटे तक जाम रहा। शाम तक ऐसे ही हाल रहे। सेवाश्रम अशोकनगर रोड पर तो वाहन चालकों ने खुद ट्रैफिक पाइंट पर खड़े होकर व्यवस्था सुधारने की कोशिश की। वाहन चालकों में पहले निकलने की होड़ में कहासुनी और झड़पें भी हुई। जाम में राहगीर और स्कूली बच्चे भी फंस गए। ये हाल तो सिर्फ एक चौराहे के हैं। इन दिनों हर चौराहे पर यातायात पुलिस सिपाहियों की कमी से ऐसे हाल हैं। शाम को भी शहर में शादियों की धूम के चलते बारातों के कारण हर जगह जाम की स्थिति रही।
इन चौराहों पर जाम के हालात : देहलीगेट, उदियापोल, सूरजपोल, कुम्हारों का भट्टा, दुर्गा नर्सरी रोड, बापू बाजार, अश्विनी बाजार, अस्थल मंदिर पर दिन में कई बार यातायात जाम के हालात बन जाते हैं। ऐसे में व्यस्त बाज़ारों में शाम ढले जब कोई बारात निकलती है, तब स्थिति और अधिक विकट हो जाती है और यातायात कछुए की तरह रेंग रेंग कर चलता है।
आधे से अधिक यातायात पुलिसकर्मी चुनाव में : शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 145 यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन चुनाव में आधे से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लग जाने से मुख्य चौराहों पर जहां दो या अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वहां इक्का-दुक्का ही नजर आ रहे हैं।
सीवरेज खुदाई के कारण भी जाम : अशोकनगर रोड-शास्त्री सर्कल और देहलीगेट पर सीवरेज की पाइप लाइन डालने के काम की वजह से भी यातायात जाम हो ही जाता है। इन स्थानों पर तो दो यातायात पुलिसकर्मियों का रहना आवश्यक है, लेकिन पुलिसकर्मियों के नहीं रहने के कारण वाहनचालक मर्जी से गाडिय़ां फंसाकर जाम के हालात पैदा करते हैं।
बारातों ने भी कर रखा है जाम : शहर में शादियों का पीक सीजन है। शाम होते ही वर निकासी या वाटिकाओं के बाहर बेतरतीब वाहन पार्किंग से जाम लग जाता है। कई बार एम्बुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएं भी इनसे प्रभावित हो जाती हैं और मरीजों की जान पर बन आती है। कल शाम गोवर्धन विलास से एमबी चिकित्सालय जाती एम्बुलेंस टाउनहॉल रोड पर बारात के कारण जाम में फंस गई। एम्बुलेंस के नर्सिंग कर्मियों ने नीचे उतरकर रास्ता बनाया और रवाना किया।