उदय कोठी परिसर में निर्माणाधीन
उदयपुर। नगर निगम के अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत झील किनारे बिना स्वीकृति बन रही तीन मंजिला होटल पर नगर निगम के दस्ते ने कार्रवाई कर छत को पंक्चर कर होटल मालिक को पाबंद किया।
जानकारी के अनुसार चांदपोल स्थित पिछोला के हनुमान घाट के पास होटल उदय कोठी परिसर में अलग से तीन मंजिला होटल का निर्माण कार्य जारी था। आज सुबह निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने मौके पर पहुंच निर्माण कार्य रुकवाया और तीसरी मंजिल की छत पंचर करने की कार्रवाई शुरू करवाई। होटल उदय कोठी के मालिक विश्व विजय सिंह का कहना है कि उनके पास 2006 में होटल निर्माण की दी गई स्वीकृति पड़ी है। इसके बावजूद नगर निगम होटल तोडऩे की कार्रवाई कर रहा है। उधर आयुक्त बारहठ ने बताया कि किसी भी तरह की निर्माण स्वीकृति एक साल बाद निरस्त हो जाती है। बारहठ के अनुसार 2006 में ली हुई स्वीकृति अमान्य है। नोटिस देने के बावजूद काम नहीं रुका तो आज कार्रवाई करनी पड़ी।