स्वाब के नमूने लेकर भेजे, जिले में अलर्ट
उदयपुर। स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट कर दिया गया है। सुबह से दोपहर 12 बजे तक एमबी चिकित्सालय के आउटडोर में पांच संदिग्ध आए जिनके स्वाब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
राज्य भर में स्वाइन फ्लू का खतरा बढऩे के बाद उदयपुर में भी सतर्कता बरती जा रही है। उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा में स्वाइन फ्लू से मरीजों की मौत हो चुकी है। इस महीने में ही जिले भर से महाराणा भूपाल चिकित्सालय के स्वाइन फ्लू वार्ड में नौ मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमे अभी छह मरीज वार्ड में भर्ती हैं जिनमें चार गंभीर हैं। वार्ड प्रभारी डॉ. महेश दवे ने बताया कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ओपीडी में आने वाले मरीजों में स्वाइन फ्लू के थोड़े भी लक्षण दिखने पर उनकी जांच करवाई जा रही है। सुबह ओपीडी में एक महिला सहित पांच पुरुष संदिग्ध लगने पर उनके स्वाब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया। एक चिकित्सक के ढाई साल के बेटे को भी पॉजिटिव आया जिसकी हालत स्थिर है। घर पर स्क्रीनिंग की जा रही है। इधर सीएमएचओ विभाग ने भी स्वाइन फ्लू के लिए अलर्ट किया है। टेमी फ्लू दवाओं का स्टॉक मंगवा लिया गया है। स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि होने पर वहां मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं।
स्वाइन फ्लू वार्ड प्रभारी डॉ. दवे ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है कि जैसे ही स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें, जैसे नाक बहना, आंखों से पानी निकलना, तेज बुखार आना, थकान, सरदर्द, गले में खराश, तेज सर्दी लगना आदि हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।