उदयपुर। मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में नियाज अहमद मेमोरियल अंतर विश्वविद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में गुरूवार को होगी।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा मलिक ने बताया कि इसमें राज्य के 6 विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों से दस से बारह दल भाग लेंगे। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “सोशल मीडिया हेज डन मोर हार्म देन गुड” रखा गया ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे प्रभावों पर गम्भीर चिंतन करने का अवसर मिलेगा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उनके मुखर विचार नए परिप्रेक्ष्यों में सृजनात्मक रूप में सामने आएंगे। विजेता दल को चल वैजयन्ती एवं सर्वश्रोष्ठ तीन वक्ताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी होंगे। अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. फरीदा शाह करेंगी।