अजमेर डिस्कॉम मोबाइल एप की कर रहा है ट्रायल
उदयपुर। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल करते हुए लंबी लाइनों से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम एक क्लिक पर बिल भुगतान की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। मोबाइल एप के जरिये अब बिजली के बिल भुगतान किए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार अजमेर डिस्कॉम जल्द ही बिजली के बिल एन्ड्रॉयड मोबाइल से जमा करने की सुविधा देने के लिए नया मोबाइल एप की ट्रायल कर रहा है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार मोबाइल एप से बिजली के बिल का भुगतान आसानी से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकेगा। चूंकि लाखों उपभोक्ता इस एप का इस्तेमाल करेंगे और उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए अधिकारी ट्रायल के दौरान पूर्णत: आश्वस्त हो जाना चाहते है।
इस तरह कर सकेंगे भुगतान : बिजली उपभोक्ताओं को एप भुगतान से जुडऩे के लिए अपने स्मार्टफोन पर अजमेर डिस्कॉम का एप डाउनलोड करना होगा। एप में बिजली कनेक्शन का सर्विस नंबर भरते ही मोबाइल फोन पर बिजली बिल डिस्प्ले हो जाएगा। भुगतान के लिए यस और नो के ऑप्शन आएंगे। यस बटन पर क्लिक करने पर उपभोक्ता के खाते सम्बन्धी ऑनलाइन कार्रवाई पूर्ण करने पर बिल की राशि का भुगतान हो जाएगा। राशि का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकेगा।