स्वाइन फ्लू से उदयपुर में अब तक तीन मौतें
उदयपुर। स्वाइन फ्लू से आज सुबह एक और महिला की मौत के साथ संख्या तीन हो गई है। जिले में अब तक 14 स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग ने आज से घर-घर सर्वे शुरू किया है तथा शहर में कुछ स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा काढ़ा पिलाया जा रहा है।
स्वाइन फ्लू वायरस में आए बदलाव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू से 17 जनवरी से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। पहले 2 की मौत हुई थी। आज चित्तौड़ जिले की एक 21 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उसकी हालत कल से गंभीर थी। दिन में एक बजे तक 8 लोगों के स्वाब का नमूना लिया जा चुका था।
चिकित्सा विभाग का मानना है कि कि वायरस में हुए बदलाव के कारण टेमीफ्लू टेबलेट कारगर साबित नहीं हो रही है। इससे निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी माइक्रो बायोलॉजिस्ट एवं फिजीशियन विशेषज्ञों की मदद लेंगे। विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर विशेषज्ञों का दल बुलाने का आग्रह किया गया है।
सीएमएचओ संजीव टांक ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है। आज से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों और एएनएम की मदद से घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग की गई। स्कूल, कॉलेजों में भी विद्यार्थियों को जागरूक कर उपचार बचाव के बारे में बताया जा रहा है। स्कूलों में प्रार्थना सभा के लिए मना कर दिया गया है और कई स्कूलों ने सर्दी, जुखाम, खांसी होने पर बच्चों को घर ही रहने की सलाह दी है।