आरोपी ड्राइवर फरार, ग्रामीणों दो घंटे तक किया रास्ता जाम
उदयपुर। सलूंबर के डाला चौराहा पर कल शाम गलत साइड आ रही बाइक एक मिनी बस की चपेट में आ गई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग छूटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करके ग्रामीणों को शांत किया। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार आगरफलां बस्सी निवासी भगवान मीणा (२७) मंगलवार शाम को बाइक लेकर सलूंबर से उसके गांव की तरफ लौट रहा था। इसी बीच डाला चौराहा पर वह बाइक रोंग साइड से लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रही मिनी बस ने उसे चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर वाहन छोडक़र भाग गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश करके शांत किया और ट्रैफिक बहाल करवाया। शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।