उदयपुर में हो झील प्राधिकरण मुख्यालय
उदयपुर। झील विकास प्राधिकरण का मुख्यालय में खोलने हेतु बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया जिसमें अधिवक्ताओं के साथ में जनता को भी जोड़ा गया। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए शुक्रवार को अधिवक्ता ओं व आमजनों को काढ़ा पिलाया जाएगा।
बार अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल एवं महासचिव कैलाश भारद्वाज ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्यालय उदयपुर में स्थापित होने पर यहां की झीलों का विकास, संवर्धन एवं संरक्षण हो सकेगा एवं झीलें स्वच्छ रहेगी। बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व में भी झीलों के हितों एवं संरक्षण के लिये उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर रखी है इसलिए जरूरी है कि झील विकास प्राधिकरण का मुख्यालय उदयपुर में खोला जाए। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के साथ जनता को जोड़ने का प्रयास किया गया। इस हेतु पोस्टकार्ड अभियान के तहत 600 से अधिक पोस्टकार्ड अधिवक्ता एवं जनता द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से लिख इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह करते हुए प्राधिकरण उदयपुर में खोलने की मांग की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश आमेटा,सचिव खुशबू नैणावा, लाइब्रेरी सचिव मनमोहन सिंह चौहान, सहवृत सदस्य नरपतसिंह चुण्डावत, वन्दना उदावत सहित कई अधिवक्ता उक्त अभियान में शामिल हुए।