उदयपुर। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक के एमबीए एवं एमसीए के छात्रों के सार्वांगीण विकास हेतु तीन दिवसीय ‘‘मेनेजमेन्ट फेस्ट प्रज्ञान-2015’’ का गुरूवार 5 तारीख को बडे धुम-धाम से शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ गिट्स के प्राचार्य डॉ. ए रमन के उद्बोधन से हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को प्रासंगिक प्रबन्धन व कम्प्यूटर तकनीकी की योग्यता की शिक्षा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में अन्य संस्थानों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य रूप से एफएमएस, एमएलएसयू, बांसवाड़ा पीजी कॉलेज, ओम कोठारी प्रबन्धन संस्थान कोटा, सीटीएई, पेसिफिक उदयपुर, एडवेन्ट इन्स्टीट्यूट इत्यादि संस्थानों के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायी संस्थानों जिसमें होण्डा, पंजाब नेशनल बैंक, एचसीएल, सेमसंग इत्यादि मुख्य कम्पनियों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी रखते हुए सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन रंगोली, एड मेकिंग, क्विज, लेन गेमिंग, मास्टर ओ कोड, डाक्यूमेन्टरी का आयोजन हुआ। संचालन रोशिता जैन ने किया।