लेकसिटी मॉल में खुला नया शोरूम
उदयपुर। फैशन डेस्टिनेशन के रूप में चिर परिचित नाम के.लाउंज अब उदयपुर के युवाओं को लुभाने भी आ गया है। देश के फैशन को एक मुकाम हासिल कराने में के.लाउंज के प्रमोटर केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड का अहम योगदान रहा है।
के.लाउंज अपने पांच ब्रांड्स किलर, इजीज़, लॉमैन इन्टीडग्रिटी और एडिक्शैंस के माध्यम से देश के युवाओं को लुभाने केसाथ-साथ अब उदयपुर में भी लुभाने आ गया है। इन सभी ब्रांड्स के जेन्ट्स वियर का बुधवार को लेकसिटी मॉल में एक्सक्लूसिव शोरूम का कम्पनी नॉर्थ हेड अनूप गोस्वामी ने मोली खोलकर कर उद्घाटन किया।
शोरूम के संचालक निर्मल जैन ने बताया कि शहर में यह अपनी तरह का पहला शोरूम होगा जिसमें इतनी ब्राण्डेड वस्त्र एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। केकेसीएल के ब्रांड्स ट्रेंडी और उच्च गुणवत्तायुक्त हैं। इनमें युवाओं के लिए इस शोरूम पर जेन्ट्स वियर में सभी एसेसरीज सहित ट्राउजर, शट्र्स, जीन्स, टीशट्र्स, जैकेट्स की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। यहां उपलब्ध कराए जाने वाले ब्रांड्स मुख्य रूप से कॉलेज छात्रों सहित 16 से 45 वर्षीय युवाओं के लिए होंगे जो कि खुद को फैशन स्टेरटमेंट के रूप में दिखाने के लिए प्रसिद्ध हैं।
ग्रुप के निदेशक हेमंत भाई ने बताया कि के लाउंज में उपलब्ध कराए गये सभी पांचों ब्रांड्स युवाओं के लिए एक नशे का काम करेंगे। जो एक बार पहन पर उसका मोह फिर छोड़ नहीं पाएगा। के लाउंज में आने वाले हर उपभोक्ता को विश्वस्तरीय डिजाइंस, कलर्स, कट्स एवं मेटेरियल का अनुभव होगा। के.लाउंज शोरूम को अंतरराष्ट्रीय खरीदारी के अनुभव के अनुसार तैयार किया गया है। यहां ग्राहक के अनुकूल दृष्टिकोण, बिना किसी समस्या के मिलने वाली सुविधाएं, सुविधापूर्ण स्टेकिंग रहेगी जो कि हमारे ग्राहकों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि करेगी। देश के 125 से अधिक शहरों में के.लाउंज मौजूद है। अब उदयपुर के उपभोक्ताओं को भी इस अंतरराष्ट्रीय अनुभव का लाभ लेने के लिए यहां शोरूम खोला गया है।