हास्य की प्रस्तुति ने दर्शकों लोटपोट
उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के साझे में पिछड़े वर्ग के स्कूली छात्रों एवं विद्यालय के विकास हेतु आयोजित नि:शुल्क संगीतमय एवं हास्य से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम का आज सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया।
संगीतमय कार्यक्रम में विश्व में अब तक 1 हजार से अधिक शो करने वाले कलकत्ता से आये ‘ध्वनि’ ग्रुप ने भारतीय एवं विदेशी अमेरीका, अफ्रिका,पोलेण्ड, स्पेन अरेबिक संगीत के मिश्रण से गीत एंव संगीत की नृत्य के साथ प्रस्तुति देखकर दर्शक अचंभित रह गये। ग्रुप के श्रीराम, नवीन एवं सरिता ने दल की नृत्यंागनाओं के साथ फिल्म परिन्दा के गीत ‘तुमसे मिल के ऐसा लगा ..’ और अमेरीका के प्रचलित गीत ‘वेन आई नीड यू..’, फिल्म कुर्बानी के गीत ‘लैला ओ लैला..’ तथा अफ्रिका के प्रचलित गीत ‘चिकानों..’,उषा खन्ना द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘दिल दे के देखो..’ तथा अमेरीका के गीत ‘शुगर दन द मार्निंग..’ सहित अनेक गीतों के मिश्रण के साथ प्रस्तुति दी तो दर्शक शहर में पहली बार आयोजित अपने तरह के इस कार्यक्रम को देखकर अचंभित रह गये। कार्यक्रम में राजस्थानी फोक की झलक दिखाई दी। ग्रुप के नवीन ने बताया कि देश में यह अपनी तरह के एक मात्र ग्रुप है जो एन्टरटेनमेन्ट के साथ-साथ इन्फोटेनमेन्ट का भी ध्यान रखता है।
कार्यक्रम में मुंबई से आये हास्य कलाकर डॉ.तुषार शाह ने शहरी जीवन, शादी शुदा जिदंगी एंव चिकित्सकीय पेशे को लेकर अनेक हास्य एवं व्यंगात्मक रचनाएं प्रस्तुत कर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। डॉ. तुषार ने शादी-शुदा जिदंगी पर रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘पत्नी वो है जो शादी के प्रथम 10-15 वर्षो तक पति को टोक-टोक कर आप की सारी आदतें बदलती रहे और उसके बाद कहे आप पहले जैसे नहीं रहें..’,नाजवानों को कहा ‘यदि शादी करने की तीव्र इच्छा से दूर रहना है तो लम्बी श्वंास खींच कर मन में तीन बार सासू मां, सासू मां, सासू मां कहना है’ प्रस्तुत की तो दर्शक हसें बिना नहीं रह सके।
हास्य लिखने वाले की पहिचान नहीं- द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज शो के सीजन-2 में अपनी प्रस्तुति देने वाले डॉ. तुषार शाह ने एक भेंट में कहा कि शायद दुविधा यह है कि अच्छा लिखने वाले हास्य की ओर अपना झुकाव नहीं कर रहे हो,चूंकि हस्य लिखने में लिखने वाले की पहिचान नहीं है। हास्य लिखने वाला स्वयं परफोम करें तो उसकी गुणवत्ता अलग दिखाई देती है। इससे पूर्व प्रारम्भ में चेयरमेन नितिन गट्टानी, डॉ.मनु बंसल, दीपक भंसाली,अनन्जय जैन,युद्धवीरसिंह,लेडिज सर्किल इण्डिया की चेयरपर्सन संगीता गट्टानी,अंजली हिंगड, सम्प्रति दुगड़,निपिका भंसाली ने अतिथियों एंव कलाकारों का स्वागत किया।