स्वाति सिंह को पीएचडी
उदयपुर। अगर कम्पनी अपनी आय बढ़ाना चाहती है तो अपने अधीनस्थ सहकर्मियों की सकारात्मक सोच, उनकी समय-समय पर पदोन्नति, कार्य के प्रति प्रतिबद्वता व समय-समय पर ट्रेनिंग कर कम्पनी के कार्यों व उद्देश्य की जानकारी देते रहना चाहिए। यह शोध किया है स्वा ति सिंह ने जिन्हें् पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्यू,केशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रदान की है।
स्वाति ने यह शोध प्रो. कृष्णीकांत दवे के निर्देशन में पूर्ण किया। उनके शोध का विषय ”दक्षिणी राजस्थान कम्पनियाँ में ट्रेनिंग और डेवेलपमेंट के मूल्यांकन“ था। उन्होंूने शोध में बताया कि ट्रेनिंग से उत्पादन व आय को कैसे बढ़ाया जा सकता हैं यह कार्य उन्होने विभिन्न बड़ी कम्पनियों के निर्देषन व अध्यक्ष की उपाधि वाले लोगों से सर्वे कर शोध किया।