ज्ञान चौपाल में उच्चे एवं तकनीकी शिक्षा सुधार के लिए विचार मंथन
उदयपुर। उच्चव शिक्षा आयुक्तन श्रवण साहनी ने उच्चय शिक्षा में बडे़ बदलावों की पैरवी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि तकनीकी कौशल का प्रयोग कर शिक्षा के स्तुर और विद्यार्थियों के कौशल को बेहतर बनाया जा सकता है।
वे शनिवार को राजस्थाान सरकार के उच्चह एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से सुखाडि़या विश्व्विद्यालय के सहयोग से यहां प्रबन्धं अध्य्यन संकाय में शनिवार को आयोजित ज्ञान चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कालेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। उन्हों ने सभी शिक्षकों से कहा कि शोध गंगा जैसी साइट से हम शोध के स्तार को बेहतर बना सकते है। साथ ही उन्हों ने नेशनल नोलेज नेटवर्क का भी इस्ते्माल करने का आग्रह किया। साहनी ने एक्शिन प्लािन फार यूनिवर्सिटीज भी पेश किया। कोटा के बाद उदयपुर में इस ज्ञान चौपाल का आयोजन किया गया।
संभागीय आयुक्तं भवानी सिंह देथा ने उच्च शिक्षा में सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुसत किए वहीं राजीव गांधी जनजाति विवि के कुलपति डॉ. टीसी डामोर ने जनजाति के विद्यार्थियों को और अधिक सुविधाएं और सहूलियतें देने की बात कही। सुखाडिया विश्विथद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने सभी का स्वा गत किया तथा विभाग के इस प्रयास में विश्वविद्यालय की ओर से पूरा सहयोग देना का आश्वातसन दिया। कार्यक्रम समन्वियक प्रो. करुणेश सक्सेआना के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्नर पावर प्वा इंट प्रजेन्टेकशन हुए। इसमें तकनीकी शिक्षा निदेशक एसके सिंह तकनीकी शिक्षा के मौजूदा हालातों की चर्चा करते हुए 2030 के लिए विस्तृीत योजना प्रस्तुशत की। तकनीकी सलाहकार प्रवीण गुप्ताए ने यह प्रजेन्टेृशन विस्ताकर से समझाया। सुखाडिया विश्वतविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रा र आरपी शर्मा तथा प्रो करुणेश सक्सेाना ने विश्व विद्यालय के संसाधन और उपलब्धियों की जानकारी दी। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्टत प्रो बीपी शर्मा, सीटीएई के डीन डॉ. बी नंदवाना, मेवाड यूनिवर्सिटी की ओर से सामेर खान, यूसीसीआई के पूर्व अध्यटक्ष रमेश चौधरी, मीरा कन्यास महाविद्यालय के प्राचार्य, विद्या भवन पोलिटेक्निक कालेज के डॉ. अनिल मेहता, राजकीय पोलिटेक्निक कोलेज राजसमन्दद के प्राचार्य डॉ. एस के गंगवार, द स्कोयलर्स एरिना बीएड कोलज के डॉ. लोकेश जैन, जेआर शर्मा कॉलेज झाडोल के डा एसपी सिंह ने स्किल डवलपेमेन्ट, संसाधनों से सम्ब न्धित समस्याॉओं, फेकल्टीं की उपलब्ध्ता, रोजगार परक शिक्षा की जरुरत, शोध की गुणवत्ता बढा़ने, विद्यार्थियों की उपस्थिति को अनिवार्य करने सहित विभिन्नद मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके बाद दोपहर में दस दस लोगों के समूह बना कर समूह चर्चा की गई। इस दिन भर की ज्ञान चौपाल की रिपोर्ट और अनुशंसाएं सरकार को भेजी जाएगी। विभाग की ओर से दिलीप गोयल व अनूप श्रीवास्तशव ने समूह चर्चा का समन्वाय किया।