पुस्तक में 14 वर्षों की डायरी
उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व महाराणा शंभूसिंह की 14 वर्षों (1861 से 1874 तक) की डायरी पर आधारित पुस्तक ‘हकीकत बहिड़ा महाराणा शम्भूसिंह’ प्रकाशित की गई है। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन ने पुस्तिक का प्रकाशन किया है।
फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि ‘हकीकत बहिड़ा महाराणा शम्भूसिंह’ पुस्तक में हिन्दी, अंग्रेजी एवं मेवाड़ी में महाराणा शंभूसिंह के कार्यकाल में विभिन्न कार्य जैसे राजपरिवार में शादी, जन्म-मृत्यु, दान-दक्षिणा, मुकाम, टीला, पूजा-पाठ, तुला दान, विदेशी मेहमान एवं अंग्रेज अफसर, उदयपुर आने वाले विशिष्टी अतिथि, सरदार-उमराव ठिकाना ताल्लुक, तलवारबंदी, मोखाण, ईनाम, पदरावणी, शंभू रत्न पाठशाला, निर्माण एवं मनोरंजन, कलाकार, तस्वीर, यातायात के साधन, रानियों व राजपरिवार से संबंधित जानकारियां, मठ-मंदिर, गोसाई, महंत, गद्दी बैठाना, अन्नकूट ताल्लुक, शिकार संबंधी जानकारी, हवेलियों का विवरण जैसे-बागोर, करजाली, शिवरती, धनेरिया, नेतावल, पीलादर, मादड़ी के साथ ही मेवाड़ के तीज-त्यौहार एवं सवारी संबंधित अन्य उत्सव की जानकारियां दी गई है। पुस्तक के भाग प्रथम का मूल्य 450 तथा भाग द्वितीय का मूल्य 550 रूपए है।