उदयपुर। नगर निगम की ओर से पुष्प प्रदर्शनी व प्रतियोगिता गांधी मूर्ति गुलाबबाग में 1 मार्च को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक होगी। इसमें हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि मौसमी पुष्पों के गमले (तीन गमले प्रति प्रविष्टि) जिसमें एंटीराइनम, ग्लेडियोलस,एस्टर, डेहलिया, साइनेरिया, मेरीगोल्ड, गैंदा, पिटूनिया, फलोक्स, बरबीना, जरबेरा, डाइएन्यस आदि 2. फोलिएज के गमले (तीन गमले प्रति प्रविष्टि) कोटन, फिलेडेन्ड्रोन, ड्रेसना, डफनबेकिया, अरिलिया, पाम, फर्न, ब्रायोफाउलम, यूफोरबिया कैक्ट्स आदि 3. फोलिएज एवं मौसमी गमलों का समूह (12 गमले प्रति प्रविष्टि) 4. पुष्प सज्जा एवं कला सामग्री- मालाएं, गुलदस्ते, गजरा, वेणी, बटन्स-3, एवं पुष्प सज्जा आदि 5. कटफ्लावर्स एवं संख्या गुलाब-06, ग्लोडियोलस- 5, एस्टर,फ्लोक्स-10, जरबेरा-10, डाउएन्थस-10, होलीहांक, केलन्डुला-10, कारनेशन-10, डेडलिया-05 एवं अन्य वैरायटी शामिल की जाएगी। प्राप्त प्रतिभागियों का निर्णायकों द्वारा उसी दिन प्रातः 11.00 से 1.00 बजे तक निरीक्षण किया जायेगा एवं विजेता प्रतिभागियों को उसी दिन सांय 5.00 बजे पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रदर्शनी आमजन के लिये रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक खुली रहेगी।