उदयपुर। मानव तस्करी विरोधी इकाई चाइल्ड लाइन एवं श्रम विभाग के तत्वावधान में बालश्रम से मुक्ति के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 9 बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। बालकों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है एवं सभी बालक अत्यंत दयनीय परिस्थितियों में बालश्रम कर रहे थे।
बाल कल्याण समिति ने बालकों को अस्थाई आश्रय दिया व अब उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगी। चाइल्ड लाइन की टीम बालकों की उम्र के सत्यापन के लिए शुक्रवार को मेडिकल चेकअप करवायेगी। चाइल्ड लाइन की केन्द्र समन्वयक विमला चौहान ने बताया कि रेस्क्यू टीम में महेन्द्र सिंह, दलपतसिंह, राधा यादव, सोहनलाल व मानव, तस्करी यूनिट से सीआई रतन चावला, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह व श्रम विभाग से सज्जाद अहमद शामिल थे।