उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एसएस कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा ने सामाजिक सरोकारों के तहत स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कॉलेज कार्यालय सुभाष टैंकर्स बिल्डिंग सेक्टर 5, हिरण मगरी मेन रोड़ पर काढ़ा वितरण किया गया। जिसमें 5 हजार से अधिक लोगों ने काढ़ा पीया।
संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने विद्यालय के छात्रों को काढ़ा पिला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता की भावना लिये हुए महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ स्वयंसेवक की भूमिका निभाते हुए प्रत्येक राहगीर को काढ़ा पिलाया जिसमें लगभग साढ़े चार से पांच हजार व्यक्तियों ने काढ़ा पीया।
काढ़ा निर्माण देवांशी आयुर्वेद पंचकर्मा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश प्रजापत, वैद्यराज दिलीप सिंह चुण्डावत एवं डॉ. चमन पाल सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में ललित मोटर्स के निदेशक मोहनलाल राजक संस्थान की सचिव ईना राजक भी मौजूद रही।
Kya aap bats sakte hai ki march 2015 me kadha vitarn kaha kiya jayega.