गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज
उदयपुर। गुरूनानक कन्या महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्राओं हेतु पारम्परिक सांस्कृतिक विदाई समारोह शनिवार को हर्षोल्लास से आयोजित किया गया।
प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित विदाई समारोह के अतिथि डीएस पाहवा, मोहिन्दरपाल सिंह लिखारी, अमरपाल सिंह पाहवा, चरणजीतसिंह, मोहनसिंह व अमरीख सिंह थे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोकेश्वरी राणावत ने म्हेनी पहनू थारी चुनरी… लोकगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। नेहा पानेरी ने सागर पाणी भरवा जाऊ सा निजर लग जाए… लोकगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रासंघ वंदना गुर्जर के नेतृत्व में वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ कार्य करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गुरूनानक संस्थान पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय की हॉकी छात्रा खिलाड़ियों को अन्तर्गमहाविद्यालयी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपविजेता बनने पर 18 खिलाड़ियों को ट्रेक सूट प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान सचिव ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। छात्राएॅं शिक्षा से लेकर खेल तक सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। अंतिम वर्ष की छात्राओं को तिलक लगा व लच्छा बंाधकर परीक्षा की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय व सहप्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों का प्रतिवेदन रखकर उसकी उपादेयता को ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रोचक व मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अनिल चतुर्वेदी, नेहा पानेरी व सीमा राजानी ने किया धन्यवाद डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने ज्ञापित किया।