उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने कहा कि उदयपुर के विश्व के दो सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन लायन्स एंव रोटरी मिलकर जनहित में ऐसा एक स्थायी प्रोजेक्ट करें जो सेवा क्षेत्र में मिल का पत्थर बनें।
वे लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा हिरण मगरी से. 5 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित पूर्व प्रान्तपाल सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यदि शहर में दोनो संगठन मिलकर ओल्ड एज होम जैसा स्थायी प्रोजेक्ट का निर्माण करें, इसके लिए सरकार जमीन भी देने को तैयार है। शहर की शेष रही 7 प्रतिशत निरक्षर जनता को भी साक्षर बनाने के लिए रोटरी ने टीच जैसा कार्यक्रम जारी किया है।
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि लायन्स रोटरी के साथ मिलकर इस प्रकार का प्रोजेक्ट करने को तैयार है जिसमें अधिकाधिक जनता लाभान्वित होती हो। कोई भी संगठन छोटा या बड़ा नहीं होता क्योंकि सेवा करने वाला संगठन ही बड़ा कहलाता है। सेवा में प्रतिस्पर्धा होना एक स्वस्थ परम्परा है क्योंकि इस प्रतिस्पर्धा से सेवा के नये आयाम स्थापित होते है।
विशिष्टत अतिथि रोटरी के निर्वाचित अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने दोनों संस्थाओं का एक ही लक्ष्य है सेवा और कोई भी संगठन इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है। इस कारण जनता काफी लाभान्वित हो रही है। लायन्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने कहा कि लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय के शताब्दी वर्ष में दोनों संगठन मिलकर सेवा का एक स्थायी प्रोजेक्ट निश्चित रूप से करेंगे।
पूर्व प्रान्तपालों का सम्मान- लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से पूर्व प्रान्तपालों आरएल कुणावत, डॉ. आलोक व्यास, श्याम एस.सिंघवी,अरविन्द शर्मा एवं चार्टर सदस्य केएल टाया का अतिथियों ने माल्यार्पण कर, उपरना ओढ़ाकर, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को श्याम एस.सिंघवी एंव अरविन्द शर्मा ने भी संबोधित किया।
नए सदस्यों को शपथ : प्रान्तपाल अनिल नाहर ने सात नये सदस्यों को शपथ दिलाकर लायन्स की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर रिजन चेयरमेन डॉ. सुषमा जोशी, जोन चेयरमेन विष्णु सुहालका, कार्यक्रम संयोजक राकेश जोधावत,सचिव मनीष बाहेती,किशोर कोठारी, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। संचालन घनश्याम जोशी ने किया। प्रारम्भ में मधु खमेसरा ने ध्वज वंदना की। अंत में धन्यवाद डॉ. आरएस नैनावटी ने दिया।