उदयपुर। उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज सुबह 11 बजे प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गयी वृद्धि एवं महंगाई के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना व प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बिजली दरों में वृद्धि कर हर श्रेणी के उपभोक्ताओं के साथ कुठाराघात किया है। बिजली कम्पनियों में चोरी छीजत से हुए घाटे को पाटने के लिये दरें बढा कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है। यह सरकार अपने सवा साल के कार्यकाल में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सुचारू रूप से बिजली सप्लाई करने में भी विफल रही है। सरकार के इस नाकामी एवं कुप्रबंध का नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया एवं देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने बिजली दरों मे वृद्धि कर जनता के हितों पर कुठाराघात किया है। इन नेताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल लाना व राज्य में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में विधानसभा पर कर रहे विरोध प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के घायल करने की भी निंदा की है एवं लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सभा समाप्ति के पश्चात् उदयपुर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें बिजली की बढी हुयी दरों को पुनः वापस लेने की मांग की है।