सिटी पैलेस, जगदीश चौक के व्यापारियों ने किया निर्णय
अतिक्रमण निरोधी समिति के बुलावे पर जुटे थे व्यापारी
उदयपुर। जगदीश चौक, सिटी पैलेस, भटिटयानी चोहट्टा मार्ग के व्याापारियों ने अगले एक सप्ताह में व्यापारिक अतिक्रमण स्वत: हटाकर फुटपाथ और सड़क को जनता के लिए मुक्त करेंगे।
यह निर्णय रविवार को आसींद की हवेली में वार्ड 10 के क्षेत्र के व्यापारियों ने एक बैठक में किया। बैठक निगम की अतिक्रमण निरोधक समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद देवेन्द्र जावलिया ने बुलाई थी। बैठक में जावलिया ने कहा कि पूरा शहर अतिक्रमण की गंभीर समस्या से त्रस्त है। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपर्ण माने जाने वाले इलाकों को ही इससे मुक्त नहीं रखा गया तो संदेश ठीक नहीं जाएगा। पहल यहीं से करनी होगी। उन्होंने शहर के अन्य व्यापारियों से भी अपील की कि वे अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा लें ताकि अतिक्रमण निरोधी दस्ते को उन तक नहीं आना पड़े। बैठक में पार्षद गणपत सोनी, पंकज भंडारी, होटल उद्यमी अम्बा लाल बोहरा, सुभाष सिंह, दिनेश मकवाना, भंवरलाल सुहालका आदि मौजूद थे।