मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला
उदयपुर. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा तीन दिवसीय तीसरे बेसिक कोर्स कार्यशाला का आयोजन 10 से 12 मार्च तक काउंसिल के नोडल सेंटर गीतांजली मेडिकल कॉलेज में हुआ।
कार्यशाला में गीतांजलि के चिकित्सक व मेडिकल एज्यूकेशन यूनिट के सदस्य डॉ. अरविंद यादव, डॉ मंजिंदर कौर, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ प्रतिभा तथा डॉ प्रभाकरन ने अपने विचार व्यक्त किए। इनके अलावा गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एफ.एस. मेहता भी कार्यशाला में मौजूद थे। कार्यशाला में विभिन्न मेडिकल क्षेत्रों के 28 अध्यापकों को चिकित्सा शिक्षा तकनीकों की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद प्रशिक्षित सदस्यों की संख्या 98 हो गई, जो कि पूरे राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में सबसे ज्यादा गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में है। कार्यशाला की संयोजिका मेडिकल एज्यूकेशन यूनिट की समन्वयक व गीतांजली मेडिकल कॉलेज की फिजियोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ मंजिंदर कौर ने बताया कि वे अब एमसीआई को आवेदन देंगे कि राजस्थान के गीतांजली मेडिकल कॉलेज को मेडिकल शिक्षा के लिए प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र माना जाए।