तीन दिवसीय नव सम्वत्सर महोत्सव
उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर एवं आलोक संस्थान के तत्वावधान में नव सम्वत्सर महोत्सव के आयोजन को लेकर महिलाओं में जन चेतना व अधिक से अधिक महिलाओं को त्रिवेणी संगम और सप्त ज्योति यात्रा में जोड़ने के लिये महिला चेतना यात्रा की शुरूआत की गई है।
नववर्ष समारोह के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उद्घाटन में मेवाड़ के चुनिंदा समूह को जोड़कर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ज्योति कलश संस्कृति एवं चेतना यात्रा पहली यात्रा पारम्परिक रूप से श्रीनाथद्वारा से एकलिंगजी होते हुए हाथीपोल पहुंचेगी। दूसरी यात्रा बैजनाथ महादेव, सीसारमा से हाथीपोल पहुंचेगी तथा तीसरी यात्रा मेवाड़ के प्रमुख तीर्थ स्थल बोहरा गणेशजी से हाथीपोल पर पहुंचेगी। तीनों यात्राओं का त्रिवेणी महासंगम सायं 6.30 बजे हाथीपोल पर भव्य रूप से होगा। प्रतियोगिता में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर की ओर से 15 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पगड़ी सजाओ सम्मान पाओ : भारतीय संस्कृति व परम्परा को बनाए रखने और भारतीय वेश और परिवेश से जोड़ने की दृष्टि से इस बार पगड़ी सजाओं में परिवर्तन किया गया है। इस बार केवल 12 वर्ष की कम उम्र के सभी बालक-बालिकाओं के लिये इसका आयोजन किया जायेगा। इसमें भाग लेने वाले सभी बालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे।
ऑटो चालकों का सम्मान : फतहसागर की पाल पर सायं 5.30 बजे इस बार ऐसे ऑटो चालको का सम्मान किया जायेगा जो हमेषा सड़क के नियमों की पालना करते हुये समय -समय पर समाज में अपने योगदान से एक नई मिसाल कायम किये हुये है।
विदा संवत् 2071 : पिछोला झील के किनारे राजघाट (गणगौर घाट) पर विदा 2071 का विशेष आयोजन होगा जहां उदयपुर की जनता के लिये वहां रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही भव्य आतिशबाजी, दीपदान, गंगा आरती व वरूण पूजन भी गणगौर घाट पर किया जाएगा।
स्वागतम् 2072 : डॉ. कुमावत ने बताया कि 21 मार्च 2015 को प्रातःकाल नवसम्वत्सर की वेला में सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। जगदीश मंदिर की प्राचीर से प्रातःकाल 11 बटूक सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे, वहीं प्रातःकाल चौराहों पर आलोक संस्थान के पांच हजार छात्र-छात्राएं ध्यानवेश पहनकर सम्पूर्ण उदयपुरवासियों को नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं नीम, मिश्री व काली मिर्च खिलाकर नव सम्वत्सर की शुभकामनाएँ देंगे। इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।