उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में 14 मार्च को गीतांजली सभागार में मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच 2008 के कुल 103 विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई।
इन विद्यार्थियों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइन्सेज़ की डिग्री दी गई। मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ. अपूर्वा गर्ग कॉलेज में प्रथम, डॉ. प्राज्ञी धींगरा द्वितीय तथा डॉ. नेहा मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कूलपति डॉ. आरके नाहर थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का प्रबन्धन अनिवार्य होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. नाहर ने कहा कि सफलता के लिए किसी भी प्रकार का शार्टकट नहीं होता इसलिए सदैव कड़े परिश्रम के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक पुरस्कार है जिसके स्वरूप का निर्णय स्वयं मनुष्य को करना होता है। इस अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एफएस मेहता ने डिग्रीधारियों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शपथ दिलाई। संचालन गीतांजली मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक ऑफिसर प्रो. डॉ. मंजींदर कौर ने किया।