पॉलीकेब की डीलर्स मीट
उदयपुर। वायर्स एण्ड केबल निर्माता कम्पनी पॉलीकेब की आज अशोका पैलेस में एक डीलर्स मीट आयोजित की गई। जिसमें उदयपुर के 200 से अधिका डीलरों ने भाग लिया। कम्पनी शीघ्र ही अपने सभी उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कम्पनी के राजस्थान के ब्रान्च मैनेजर दिनेश मक्कड़ ने बताया कि चार दशक पुरानी इस इलेक्ट्रिकल कम्पनी ने बहुत ही कम समय में डीलरों एवं ग्राहकों के विश्वास के जरीये सफलता की नई बुलन्दियों को हासिल किया है। गत वर्ष जहंा इस कम्पनी का सालाना टर्न ऑवर साढे चार हजार करोड़ था वहीं इस वर्ष यह बढक़र 5 हजार करोड़ का हो गया है। इसे वर्ष 2020 तक 20 हजार करोड़ रूपयें तक पंहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सफलता के पीछे कम्पनी के प्रेरणा स्त्रोत जय सिंघानी है जिनकी मेहनत एवं लगन ने कम्पनी को नई दिशा प्रदान की।
इस अवसर पर कम्पनी के बुधेन्द्र भाटी ने बताया कि कम्पनी वायर्स एण्ड केबल के साथ-साथ सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल घरेलू उत्पाद देश के घर-घर में पहुंचाने की ओर अग्रसर है। इसी श्रृखंला में कम्पनी की अपने उत्पाद पंखे, गीजर, लाईट स्वीचेज व एमसीबी जैसे क्वालिटी युक्त उत्पाद एक ही छत के नीचे लाने की योजना है। इस अवसर पर उदयपुर के विकास जोशी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। प्रारम्भ में कम्पनी की ओर से भी डीलरों का स्वागत किया गया।