उदयपुर। नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एण्ड़ परफोर्मिंग आर्ट्स द्वारा शहर के कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड इन्जीनीयरिंग के स्वयं सेवक संगठन के छात्रों के साथ 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला की गई।
कार्यशाला में तैयार करवाये गये नुक्कड़ नाटक की लगातार 3 प्रस्तुतियों में 18 मार्च और 19 मार्च को प्रदर्शित की गई। नाटक समाज में फैल रही कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है। नाटक में बाल मजदूरी, भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा, घूसखोरी, बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव एवं नशे के खिलाफ बात की गई है। साथ ही लोगों द्वारा फैलाई गई गंदगी से होने वाली बीमारियों के खतरे से भी अवगत कराते हुए संदेश दिया गया कि अगर समाज को सुधारना है तो शुरूआत हम से ही।
नाटक की प्रस्तुति अभी स्वयंसेवक संगठन द्वारा चलाये जा रहे 7 दिवसीय शिविर के अधीन किया गया। संयोजक श्याम बिहारी यादव ने बताया कि नाटक का लेखन और निर्देशन मोहम्मद रिजवान मंसूरी ने किया है। कलाकारों की भूमिका में कॉलेज के छात्रों में से स्नेहिल मालिवाल, विवेक सिंघल, ललित बोड, शेरू कनवन्त, ऋत्विक जैन, पंकज सोनी, कुलदीप सिंह गौड़, निवेदिता दुबे, अशफाक़ अहमद, रागिनी कानानी, विकास कुमार कुमावत, अवनी साहू, मनीष ओला ने अभिनय की छाप छोडी। इन सभी में से अधिकांश की यह प्रथम नुक्कड़ प्रस्तुति है।