संगीत एवं सुरमयी शाम से सजा 25 वां चार्टर दिवस
उदयपुर। संगीत एवं सुरमयी शाम से सजा लायन्स क्लब हिरणमगरी का 25 वां चार्टर दिवस अरविन्द नर्सरी में धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के उप प्रांतपाल प्रथम वीबी माहेश्वरी तथा मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल श्याम एस. सिंघवी व विशिष्ठ अतिथि उप प्रांतपाल द्वितीय अरविन्द चतुर थे।
समारोह को संबोधित करते हुए वीबी माहेश्वरी ने कहा कि किसी भी कार्य को संगठित हो कर कार्य करने से ही सफलता मिलती है और लायन्स इसका पर्याय है। श्याम एस. सिंघवी ने क्लब की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए क्लब को सेवा कार्यों को करने के लिए 10 हजार रुपए प्रदान किये।
चार्टर सदस्यों एवं पूर्व प्रान्तपालों का सम्मान : माहेश्वरी, सिंघवी, चतुर, क्लब अध्यक्ष ने मंजू शर्मा व सचिव इन्द्रा कोठारी ने 7 चार्टर सदस्यों देवेन्द्र माथुर, धनपाल जैन, हेमेन्द्र सुयल, जयंतीलाल पारीख, प्रकाश लोढ़ा, सुरेन्द्र कुमार भटनागर तथा पूर्व मल्टीपल कासेनिसल चेयरमैन अरविन्द शर्मा, 7 पूर्व प्रान्तपालों डॉ. आलोक व्यास, वीके त्रिवेदी, सुधीर सोगानी, आर. एल. कुणावत, श्याम एस. सिंघवी, वीसी सोगानी तथा अरविन्द शर्मा का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अरूण सनाढ्य ने ‘गाता रहे मेरा दिल., तू ही मेरी मंजिल..’, शैफाली जैन ने ‘लडक़ ओ लडक़े कहां से आया है रे तू…’ पर नृत्य, लायंस महिलाओं ने ‘पिया आओ तो मनड़ा री बात कर ल्यां..’ राजस्थानी गीत पर नृत्य, शांता प्रिंस ने ‘चेहरे पे खुशी छा जाती है..’ गीत प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। सभी चार्टर सदस्यों व अतिथियों ने 25 वें चार्टर दिवस पर केक काटकर सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष मंजू शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा अब तक किये सेवा कार्यो की जानकारी दी। सचिव इन्द्रा कोठारी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अंत में शीला जैन ने धन्यवाद दिया।