उदयपुर। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद, उदयपुर द्वारा प्रकाशित वार्षिक निदेर्शिका संगीतायन 2014 का विमोचन उदयपुर जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने किया।
परिषद के सचिव डॉ. यशवन्त कोठारी ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में परिषद के सज्जनसिंह राणावत, सुशील कुमार, महेश कुमार गोस्वामी, डॉ. वाई.एस. कोठारी, नितिन कोठारी, हेमशंकर दिक्षित आदि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
जिला कलक्टर पेंडणेकर ने कुम्भा परिषद की गतिविधियों का अवलोकन करते हुये शास्त्रीय संगीत की सेवा मे कुम्भा परिषद को भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के संरक्षण एवं विकास हेतु देश की महत्वपूर्ण संस्था बताया। जिला कलक्टर ने परिषद द्वारा पिछले 53 वर्षों से उदयपुर नगर मे शास्त्रीय संगीत की भारतीय सांस्कृतिक परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए कुम्भा परिषद द्वारा वर्षभर किये जा रहे कार्यक्रमों को इस दिशा मे अति महत्वपुर्ण योगदान बताया। परिषद द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो की उपादेयता एवं देश के ख्यातनाम कलाकारों की उदयपुर मे प्रस्तुती एवं उदयीमान कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु परिषद से प्रभावित होकर राज्य सरकार से सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन भी दिया।