III U का तीसरा दीक्षांत समारोह
उदयपुर। आईआईएमयू के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के चेयरमैन सीके बिड़ला ने आईआईएम उदयपुर के दीक्षांत समारोह में ग्रेजुएट हुए युवा प्रबंधकों को कहा कि बाहर काफी प्रतिस्पर्द्धा होगी और तुम दुनिया की दी हुई कोई भी चुनौती लेने में सक्षम हो। बस अपनी मान्यताओं एवं मूल्यों को इन सबके बीच रक्षित रखना।”
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में हुए समारोह में उद्योग एवं समाज के कई दिग्गज सम्मिलित हुए। बिड़ला ने संस्थान को प्रबंधन शोध में अग्रणी बनाने एवं समाज के लिए कुछ सुगम करने के विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि टाटासंस के चेयरमैन आर. गोपालकृष्णन थे।
मुख्य अतिथि गोपालकृष्णन ने सलाह दी कि वे हमेशा अपनी पेशेवर एवं निजी ज़िन्दगी में संतुलन बनाये रखे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की जब वे समाज में बाहर निकले तो अपने आपको हमेशा याद दिलाते रहे की उनके आज के पीछे उनके माता-पिता, अध्यापकगण एवं गुरुओं ने कितना श्रम किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. जनत शाह ने अपने समापन सन्देश में बैच को कहा की संस्थान को पूरा विश्वास है की उनके विद्यार्थी अपनी उपलब्धियों से संस्थान एवं देश को गौरवान्वित करेंगे। दीक्षांत समारोह में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्सीक्यूटिव्स (पीजी पीएक्स) के 11 एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) से 110 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया गया।
अकादमिक विशिष्टता के लिए गोल्ड मेडल फॉर स्कोलस्टिक परफॉरमेंस (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) के लिए अंगद सिंह अबरोल, गोल्ड मेडल फॉर बेस्ट आल-राउंड परफॉरमेंस (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) के लिए अंगद सिंह अबरोल तथा गोल्ड मेडल फॉर स्कोलस्टिक परफॉरमेंस (ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्सीक्यूटिव्स) के लिए अनुज गुप्ता को प्रदान किया गया।