पीएमसीएच के “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत“
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के 24 फरवरी को शुरू किए गए “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत“ अभियान को एक माह पूरा हो गया। उदयपुर को कुपोषण से मुक्त करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के अर्न्तगत अब तक लगभग 7 स्कूलों सहित 17 चिकित्सा शिविर लगाए गए।
शिविरों में लगभग 1900 सौ स्कूली विद्यार्थियों सहित चार हजार पांच सौ महिला एवं पुरुषों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया है। इसी अभियान के तहत बड़गांव पंचायत के मनोहरपुरा में चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें पीएमसीएच के फिजीशियन डॉ.एम.एस.बोल्या, डॉ.दिनेश भटनागर, डॉ. वशिष्ठ।, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता ने 95 बच्चों सहित 287 महिला एवं पुरूषों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। सभी सामान्य जांचें कर दवाएं निशुल्क दी गई।