उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथैरेपी चिकित्सा महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. सत्यभूषण नागर को 20 से 22 मार्च को शिमला में आयोजित 53वीं वार्षिक कान्फ्रेस में राष्ट्रीय स्तर के ‘‘सिगनिफिकेन्ट कान्ट्रीब्यूशन अवार्ड 2015‘ से नवाजा गया।
यह अवार्ड उनके द्वारा फिजियोथेरेपी क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों एव समर्पण भाव के कारण यह अवार्ड दिया गया है। डॉ. एस.बी. नागर द्वारा ‘‘इफेक्टिवनेस ऑफ अर्गोनोमिक इन्टरवेंशन टू प्रिवेंट मशकुलों स्केलेटल डिसओडर इन फार्मस यूजिंग एग्रीकल्चर वेहीकल इन राजस्थान’’ विषयक पर पत्र वाचन पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।